गुरुवार, अप्रैल 10 2025 | 01:32:06 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / ऑडी इंडिया ने नई ऑडी Q3 स्पोर्टबैक को लॉन्च किया
Audi India launches the new Audi Q3 Sportback
Dynamic photo, Colour: Turbo blue

ऑडी इंडिया ने नई ऑडी Q3 स्पोर्टबैक को लॉन्च किया

मुंबई: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी (Germany luxury car maker Audi) ने भारत में नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक (Audi Q3 Sportback) को लॉन्च कर दिया। ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक स्पोर्टी लुक (Audi Q3 Sportback Sporty Look) और फुर्तीली हैंडलिंग जैसी विशिष्टताओं के साथ रोजमर्रा की कार जरूरतों के साथ अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराता है। यह इसे भारत में ऑडी ब्रांड का पहला कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर बनाता है। मानक के तौर पर क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव और2.0 लीटर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन से लैस नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक 190 एचपी और 320 एनएम का टार्क पैदा करती है। ऑडी क्यू3स्पोर्टबैक अपने सेगमेंट में सबसे तेज है और केवल 7.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक अब 51,43,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।

शानदार डिजाइन और स्पोर्टी परफॉर्मेंस

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, “ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक एक ऐसी कार है जो शानदार डिजाइन और स्पोर्टी परफॉर्मेंस देती है। यह संभावित ऑडी क्यू3 ग्राहकों को चुनने का विकल्प देता है। ऑडी क्यू3
सेगमेंट लीडर रही है और हमें विश्वास हैकि नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक ग्राहकों के बीच अपनी लोकप्रियता को दोहराएगी। पिछले साल लॉन्च की गई ऑडी क्यू3 की जबरदस्तसफलता ने हमें नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक लॉन्च करने की प्रेरणा दी है और हमें देश में इसकी सफलता पर पूरा भरोसा है।’’

Check Also

Pradhan Mantri e-Bus Seva Yojana

चार्टर्ड स्पीड 13 शहरों में 900 से अधिक ई-बसों का संचालन करेगा, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत

New delhi. भारत में बी2जी, बी2बी और बी2सी क्षेत्रों में अग्रणी बस यात्री गतिशीलता कंपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *