इस वारंटी में रिज़्टा और 450 स्कूटर मॉडलों पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर तक बैटरी की न्यूनतम 70% बैटरी हेल्थ की गारंटी मिलेगी
नई दिल्ली. एथर एनर्जी लिमिटेड ने अपने एथर 450 सीरीज और रिज़्टा स्कूटर्स के लिए रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के साथ मिलकर ‘ऐट70 वारंटी’ को पेश किया है। ‘ऐट70 वारंटी’ द्वारा ग्राहकों की लंबे समय तक बैटरी चलने, उसकी परफार्मेंस और रिप्लेसमेंट की लागत से जुड़ी चिंता दूर हो गई है।
‘ऐट70 वारंटी’ के मुख्य लाभ : 8 साल या 80,000 किलोमीटर तक जो भी पहले हो, उसका कवरेज। बैटरी की 70% बैटरी हेल्थ की गारंटी । इसके निर्माण के समय उत्पन्न हुए दोष और विफलताओं के खिलाफ पूरा कवरेज। क्लेम राशि पर कोई ऊपरी सीमा नहीं। लंबे समय तक स्कूटर को बिना चार्ज या निष्क्रिय अवस्था में छोड़ने से बैटरी सेल की डीप डिस्चार्ज के कारण क्लेम खारिज नहीं होगा।
इस मौके पर एथर एनर्जी लिमिटेड के चीफ बिजनेस ऑफिसर, रवनीत सिंह फोकेला ने कहा कि, “इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों के लिए बैटरी सबसे ज़्यादा महत्व रखती है। ग्राहक अक्सर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी लंबे समय तक चलने और उसकी रिप्लेसमेंट की लागत को लेकर चिंतित होते हैं। इस चिंता को समझकर हमने नई ‘ऐट70 वारंटी’ पेश की है, जिसके अंतर्गत 8 साल तक न्यूनतम 70% बैटरी 70% बैटरी गारंटी का भरोसा मिलता है। हमारा मानना है कि यह वारंटी बैटरी के लंबे चलने और मेंटेनेंस को लेकर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों की सभी चिंताओं को दूर कर देगी।”
एथर की बैटरियां कुल 272 परीक्षणों से गुजरती हैं, जिनमें तापमान परीक्षण, मैकेनिकल ड्रॉप परीक्षण और अत्यधिक वाइब्रेशन परीक्षण आदि शामिल हैं, ताकि बैटरी की मजबूती, टिकाऊपन और राइडर्स की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। एथर का इन-बिल्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) बैटरी पैक के हर सेल से जुड़ा होता है और उनके वोल्टेज व करंट को लगातार मापता रहता है। बैटरी पैक में लगाए गए विभिन्न तापमान सेंसर BMS को लगातार अलग-अलग खंडों का तापमान भेजते रहते हैं। इस प्रकार यह सुनिश्चित होता है, कि बैटरी पैक के सेल सुरक्षित ऑपरेटिंग विंडो में काम करते रहें।
एथर की दो अलग-अलग स्कूटर श्रृंखला हैं – 450 और रिज़्टा, जो अलग – अलग वर्गों की जरूरतों को पूरा करते हैं। इन दोनों स्कूटर के लिए एथर की विस्तारित बैटरी वारंटी विकल्प उपलब्ध हैं, जिनमें हाल ही में पेश की गई ‘ऐट70 वारंटी’ भी शामिल है। एथर की 450 स्कूटर श्रृंखला में परफ़ॉर्मेंस सेगमेंट के ग्राहकों के लिए 450X, 450S और 450 एपेक्स शामिल हैं। इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया एथर का नया मॉडल – रिज़्टा, परिवार वर्ग की जरूरतों को पूरा करता है। बैटरी के लिए ‘ऐट70 वारंटी’ 5 साल की बैटरी वारंटी (जो प्रो-पैक के साथ दी जाती है) के अलावा 3 साल के ऐड-ऑन के रूप में खरीदी जा सकती है। इसकी कीमत जीएसटी सहित 4,999 रुपये है और यह एथर 450 सीरीज और एथर रिज़्टा के उन खरीदारों के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने प्रो-पैक का विकल्प चुना है।