नई दिल्ली। आसुस (Asus’s) ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए टीयूएफ गेमिंग लैपटॉप (TUF gaming laptop) और आरओजी डेस्कटॉप (ROG desktop) की नई रेंज लॉन्च की है। ब्रांड ने टीयूएफ सीरीज (TUF gaming laptop) के अंतर्गत दो मॉडल ए15 और ए17 पेश किया है, जिनमें नए 7नैनोमीटर एएमडी राइजेन 4000 सीरीज के मोबाइल प्रोसेसर की सुविधा है। ए15 में बोनफायर ब्लैक (एफए506) और एक फोर्ट ग्रे (एफए566) वर्जन है, जबकि ए17 (एफए706) फोट्र्रेस ग्रे वर्जन में उपलब्ध होगा।
आरओजी डेस्कटॉप में एएमडी राइजेन 9350एक्स डेस्कटॉप प्रोसेसर
दूसरी ओर आरओजी डेस्कटॉप (ROG desktop) में दो मॉडल, जीए15 और जीए35ए शामिल है, जो एएमडी राइजेन 9350एक्स डेस्कटॉप प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं। आसुस (Asus’s) इंडिया के बिजनेस हेड (कंज्यूमर एंड गेमिंग पीसी, सिस्टम बिजनेस ग्रुप) अर्नोल्ड सुए ने कहा कि हम एएमडी के साथ अपनी साझेदारी बढ़ाने को लेकर उत्साहित है तथा टीयूएफ और आरओजी सेगमेंट के ऐसे अभूतपूर्व उत्पादों के साथ इस साझेदारी को और अधिक मजबूती प्रदान करते है।