नई दिल्ली। आसुस इंडिया (Asus India) ने नए टीयूएफ डैश एफ15 (asus tuf dash f15 laptop) के लॉन्च के साथ भारत में अपने टीयूएफ लैपटॉप पोर्टफोलियो के विस्तार की घोषणा की। इस 15 इंच के गेमिंग लैपटॉप (asus tuf dash f15 Gaming laptop) की शुरुआती कीमत 1,39,990 रुपए रखी गई है। आसुस (asus tuf dash f15 laptop) का नया लैपटॉप नवीनतम 11वीं जनरेशन के इंटेल कोर आई7-11370एच प्रोसेसर और एक जीफोर्स आरटीएक्स 3070/3060 जीपीयू के साथ पेश किया गया है। उपभोक्ता इलेक्ट्रोनिक्स शो (सीईएस) 2021 में एक आभासी सम्मेलन के दौरान लैपटॉप का अनावरण विश्व स्तर पर किया गया है और अब यह भारत में भी अपनी छाप छोडऩे के लिए तैयार है।
टूर्नामेंट-लेवल गेमिंग पैनल के साथ पेश
आसुस इंडिया (Asus India) में बिजनेस हेड (कंज्यूमर और गेमिंग पीसी) सिस्टम बिजनेस ग्रुप अर्नोल्ड सु ने कहा कि यह डिवाइस 240 हट्र्ज रिफ्रेश रेट, एक बहुमुखी थंडरबोल्ट 4 पोर्ट और टू-वे एआई शोर रद्द करने की तकनीक (वॉयस कैंसलेशन टेक्नोलॉजी) के साथ एक टूर्नामेंट-लेवल गेमिंग पैनल के साथ पेश किया गया है।