शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 01:51:50 PM
Breaking News
Home / एक्सपर्ट व्यू / आदित्य बिड़ला की अश्योर्ड इनकम प्लस योजना
Assured Income Plus Scheme of Aditya Birla

आदित्य बिड़ला की अश्योर्ड इनकम प्लस योजना

मुंबई। आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस (Aditya Birla Sun Life Insurance) (एबीएसएलआई) ने अपनी नई योजना एबीएसएलआई अश्योर्ड इनकम प्लस (Assured Income Plus Scheme of Aditya Birla) शुरू करने की घोषणा की। यह किसी भी व्यक्तिऔर उसके परिवार की 30 वर्ष तक की धन संबंधी जरूरतें पूरी करने के लिए मासिक आय की गारंटी देती है और उन्हें वित्तीय सुरक्षा भी मुहैया कराती है।

आय लाभ के दो विकल्प

इस नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग व्यक्तिगत बचत योजना में कई विकल्प मिलते हैं, जिनसे व्यक्ति इस उत्पाद को अपनी जरूरत के मुताबिक ढाल सकता है। आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस (Aditya Birla Sun Life Insurance) के प्रबंध निदेशक कमलेश राव ने कहा कि इसमें आय लाभ के दो विकल्प हैं और 6, 8 तथा 12 वर्ष की प्रीमियम भुगतान अवधि के तीन विकल्प भी मिलते हैं। इनकम ऑनली बेनिफिट विकल्प (उद्योग में पहली बार) ग्राहकों को उनकी आय संबंधी जरूरतें पूरी करने का मौका देता है।

आदित्य बिरला सन लाइफ म्युचुअल फंड का एसआइपी के साथ लाइफ कवर

Check Also

बेज़ुबानों की आवाज़ कौन?

– तेजस्विनी गुलाटी (मनोवैज्ञानिक) जयपुर। उदारता और करुणा के कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *