नई दिल्ली। एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड (Asian Granito’s India Limited) (एजीआइएल) ने सितंबर 2020 को समाप्त दूसरी तिमाही में वित्तीय प्रदर्शन की सूचना दी है। कंपनी ने 2020-21 की दूसरी तिमाही के दौरान 19.8 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि के 12.6 करोड़ रुपए के शुद्ध लाभ से 57 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 के दूसरी तिमाही के लिए 41.8 करोड़ का एबिटा और 344.3 करोड की शुद्ध बिक्री की सूचना दी है।
एजीएल एक्सपोर्ट हाउस
एजीआइएल (Asian Granito’s India Limited) के अध्यक्ष कमलेश पटेल (Kamlesh patel) ने कहा कि यह चुनौतियों का सामना करने, प्रभावी रणनीति तैयार करने और दृढ़ संकल्प के साथ मार्च करने से संभव हुआ है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार को मजबूत करने और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए, कंपनी ने सिरेमिक टाइल्स और सैनिटरीवेयर के लिए भारत का केंद्र मोरबी में 15,000 वर्ग फुट का एजीएल एक्सपोर्ट हाउस (AGL Export house) शुरू किया है। यह कंपनी के बेहतर अंतरराष्ट्रीय संचालन के दृष्टिकोण के लिए महत्वपूर्ण होगा।