नई दिल्ली. एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड (एजीआइएल) ने वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में अपनी अब तक की उच्चतम तिमाही समेकित शुद्ध बिक्री रु. 436.6 करोड़ दर्ज की है। तीसरी तिमाही २०२२ के लिए समेकित एबिडेटा और शुद्ध लाभ क्रमश: रु. 37.1 करोड़ और रु. 17.8 करोड़ रहा। इनपुट लागत अर्थात गैस की कीमतों, कच्चे माल, कोयले की कीमतों और अंतरराष्ट्रीय माल ढुलाई लागत आदि पर असाधारण दबाव के बावजूद और इसके अच्छे उत्पाद मिश्रण और बढ़ी हुई लागत के लिए मजबूत रणनीति के चलते कंपनी उद्योग में अपने बड़े साथियों के बीच परिचालन मार्जिन में गिरावट को सबसे कम रखने में सक्षम थी।
