अजमेर। हिंदुजा गु्रप (Hinduja group) की कंपनी और भारत के प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड (Ashok Leyland), मॉड्युलर ट्रक्स (Modular trucks) की अपनी नवीनतम रेंज एवीटीआर की 1350 से अधिक गाडिय़ां देश भर में डिलिवर कर चुका है। आई जेन6 बीएस-6 तकनीक युक्त एवीटीआर (AVTR truck) को अजमेर में लॉन्च किया और ग्राहकों को गाडिय़ां सौंप रहे हैं।
अशोक लेलैंड के एवीटीआर ट्रक्स की सात डिजाइन पेटेंट्स
अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के सीओओ अनुज कथूरिया ने बताया, हमारे ट्रक्स की एवीटीआर रेंज हमारे ग्राहकों को नवीनतम तकनीक एवं नवाचार प्रदान करती है। हमारी अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है और कारोबार सामान्य हो रहे हैं, ऐसे में ये ट्रक्स सामानों को ढोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगें। अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के एवीटीआर ट्रक्स की सात डिजाइन पेटेंट्स हैं। ये ट्रक्स मॉड्युलर प्लेकटफॉर्म पर बनी हैं। इन ट्रकों की 18.5 टन से लेकर 55 टन तक की श्रेणी के हैवी कॉमर्शियल व्हीककल्सट की समूची रेंज के लिए एक ही प्लेडटफॉर्म पर एक्सल कॉन्फिग्युशरेशंस, सस्पेंशन व ड्राइवट्रेन्सक के कई विकल्प हैं।