इस फिल्म के बारे में बताते हुए अर्जुन ने कहा कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अर्जुन ने कहा कि, मेरे लिए यह खास फिल्म है क्योंकि ऐतिहासिक घटना पर आधारित यह मेरी पहली फिल्म है. साथ ही आशु सर के साथ भी यह मेरी पहली फिल्म है. इस फिल्म में मुझे आशु सर के साथ काम करने में काफी मजा आया और मैंने आशु सर से बहुत कुछ सीखा.
बाल मुंडवाए और 9 महीने तक टोपी में रहे अर्जुन
इसके अलावा अर्जुन ने बताया कि, आशु सर फिल्म बनाने के दौरान काफी शांत रहते थे और धैर्य बनाए रहते थे. साथ ही अर्जुन ने कहा कि अगर किसी को अभिनेता या निर्देशक बनना है तो उसे गोवारिकर से सलाह जरूर लेनी चाहिए. क्योंकि उन्होंने इन दोनों पहलू को जिया है. वह वास्तव में काफी सुलझे हुए व्यकित है और आशु सर जिस तरह से फिल्म बनाते हैं, आपको उससे प्यार हो जाएगा .अर्जुन कपूर ने फिल्म पानीपत के लिए काफी मेहनत की है. इसके लिए उन्होंने बाल मुंडवाए और 9 महीने तक टोपी में रहे. उन्होंने फिल्म के लिए घुड़सवारी भी सीखी. फिल्म पानीपत में अर्जुन कपूर के साथ कृति सनोन और संजय दत्त लीड रोल में नजर आने वाले हैं. दर्शकों के लिए यह फिल्म बहुत ऐतिहासिक होने वाले है.