मुंबई। पीएंडजी (P&G) के डिटर्जेंट ब्रांड एरियल (Detergent brand Ariel) ने लॉन्ड्री की श्रेणी में एक नया सेगमेंट तैयार करने के उद्देश्य से लॉन्ड्री पॉड (Laundry Pod) लॉन्च किया। ये पॉड एक बार में ही इस्तेमाल होने वाले टैबलेट की शक्ल में बेचे जाते हैं। एकदम हाल ही में भारत के अंदर लॉन्च किए गए एरियल (Ariel’s) के 3 इन 1 पॉड (Laundry Pod) पहले से ही एक धुलाई-प्रक्रिया से लैस कैप्सूल है, जिनमें गाढ़ा तरल डिटर्जेंट भरा होता है। एरियल के 3 इन1 पॉड (Laundry Pod) में तीन चैम्बर होते है, जो उपभोक्ताओं को एक 3 इन1 एचडी धुलाई का लाभ दिलाते हैं।
पॉडों के टब में चाइल्ड-लॉक ढक्कन
पीएंडजी इंडिया (P&G India) के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शरत वर्मा ने कहा कि एरियल (Ariel’s) के इन पॉड (Laundry Pod) को अनूठे ढंग से डिजाइन किया गया है, जिसमें गाढ़े तरल डिटर्जेंट से भरी तीन चेम्बरों वाली एक घुलनशील पन्नी का इस्तेमाल हुआ है। पॉड (Laundry Pod) को जब वाशिंग मशीन में डाला जाता है, तो यह पन्नी धुलाई के साथ ऐसे घुल जाती है कि इसका कोई नामोनिशान नहीं बचता। इन पॉडों (Laundry Pod) के टब में एक अनोखा चाइल्ड-लॉक ढक्कन लगा होता है, जो इस उत्पाद को दुर्घटनावश बच्चों के संपर्क में आने से बचाता है।
बिना कपड़ों के गोवा बीच पर दौड़े एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन, FIR दर्ज