बुधवार, मार्च 12 2025 | 11:33:21 AM
Breaking News
Home / रीजनल / अलवर में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत आवेदन शुरू
Application started under Chief Minister Jan Awas Yojana alwar

अलवर में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत आवेदन शुरू

Alwar. केंद्र व राज्य सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा हर शहरी नागरिक को आवास उपलब्ध कराने की दृष्टि से मुख्यमंत्री जन आवास के अंतर्गत अलवर शहर में 200 फीट रोड पर उत्कृष्ट परियोजना विकसित की जा रही है। परियोजना के अंतर्गत बेहद सुलभ आवासीय दरो पर पूर्ण रूप से विकसित 250 से अधिक फ्लैटो उपलब्ध कराए जा रहे हैं। परियोजना का अनुमोदन राज्य सरकार, नगर विकास न्यास एवं रेरा द्वारा किया जा चुका है। इस परियोजना के अंतर्गत रिहायशी फ्लैटो के अतिरिक्त व्यावसायिक क्षेत्र, खेलकूद का स्थान, मंदिर,24 घंटे पावर बैकअप, दिन और रात सुरक्षा, निर्वाण रूप से जल आपूर्ति जैसी अनेकों सुविधा भी विकसित की जा रही है। परियोजना में निर्माण एवं विकास कार्य अंतिम चरण में चल रहे हैं एवं कुछ ही दिनों में सफल आवंटीयों को इसका रिहायाश के लिए कब्जा प्राप्त हो जाएगा ।

 

इस परियोजना का एक आकर्षक इसकी भौगोलिक स्थिति भी है जहां से भगत सिंह चौराहा केवल 3.5 किलोमीटर, रेलवे स्टेशन 3 किलोमीटर , प्रस्तावित नया बस स्टैंड 1.5 किलोमीटर , प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन 500 मीटर, प्रस्तावित दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे का जलेबी चौक 5 किलोमीटर , मत्स्य औद्योगिक क्षेत्र 7 किलोमीटर , प्रमुख अस्पताल में स्कूल कॉलेज 2 से 3 किलोमीटर के दायरे में है।

 

परियोजना के शेष फ्लैटो मे से 8 (1- BHk) स्टूडियो एवं 35 (3 BHK) इकाइयों के लिए आवेदन लिया जा रहा है । आवेदन अवधि 22 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च को समाप्त हो रही है । आवेदक (WWW.JANAWAS.ORG) पर लॉगिन करके अपनी पसंद की इकाई के लिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। परियोजना स्थल पर देखने के लिए प्रातः 10:00 बजे से 6:00 बजे तक सैंपल फ्लैट की विजिट की जा सकती है। आवंटन 6 मार्च को लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा एवं सरकार द्वारा सफल आवंटियों को 1,80, 000/- रुपए तक सब्सिडी की पात्रता भी होगी। अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें 99280 54031

Check Also

'राजीविका रंगोत्सव 2025' ग्रामीण महिला उद्यमशीलता का उत्सव ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में राजीविका का अहम योगदान— मुख्य सचिव

‘राजीविका रंगोत्सव 2025’ ग्रामीण महिला उद्यमशीलता का उत्सव ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में राजीविका का अहम योगदान— मुख्य सचिव

जयपुर। शासन सचिवालय में मंगलवार को मुख्य सचिव सुधांश पंत द्वारा राजीविका रंगोत्सव – 2025 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *