नई दिल्ली. अमेरिका की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी एप्पल (Apple) सब्सक्रिप्शन आधारित समाचार सेवा शुरू कर रही है। इस सेवा के जरिए यूजर्स देश-दुनिया की सैकड़ों न्यूजपेपर्स और मैगजीन्स को पढ़ सकेंगे। एप्पल की इस सेवा को “समाचार का नेटफ्लिक्स” भी कहा जा रहा है। इस सेवा के लिए 10 डॉलर यानी लगभग 689 रुपये प्रतिमाह खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि अमेरिका के ज्यादातर बड़े समाचार प्रकाशक Apple की इस सेवा का हिस्सा नहीं हैं। इस सेवा के जरिए पाठकों की पहुंच 300 से ज्यादा मैगजीन्स, कुछ डिजिटल समाचार वेबसाइट और कुछ अखबारों के लेखों तक होगी। ह्यूमन एडिटर ऐप के लिए स्टोरी सिलेक्ट करेंगे। एप्पल का कहना है कि इससे लोगों की प्राइवेसी को सुरक्षित रखा जा सकेगा। इस प्लेटफॉर्म पर कई नामी-गिरामी मैगजीन्स मौजूद है। Apple को उम्मीद है कि इससे उसे भुगतान करके पढ़ने वाले नए रीडर्स को जोड़ने में मदद मिलेगी।
Tags apple's netflicks of news digital news gadgets news hindi news for apple hindi samachar technology development
Check Also
OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन
नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …