सैन फ्रांसिस्को. सैमसंग ने हाल ही में $2000 (करीब 1.45 लाख रुपये) की कीमत में फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन पेश किया है। इस कदम के बाद एप्पल भी जल्द ही इसी डिजाइन का आईफोन पेश करने की कवायद में जुटी है। बताया जा रहा है कि इसका ब्लूप्रिंट भी तैयार है। कंपनी ने इस ब्लूप्रिंट को यूएस पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस (USPTO) को सौंप दिया है। यह संकेत है कि एप्पल अपने फोल्ड होने वाले डिवाइस को कितना खास मान रही है। इस पेटेंट आवेदन में डिस्प्ले को आधे या इसके तीसरे हिस्से पर मोड़े जाने की बात की गई है। इस आवेदन के साथ कंपनी ने कहा है कि वह इस डिजाइन का इस्तेमाल फोन और टैबलेट के साथ-साथ लैपटॉप पहने जाने वाली डिवाइसेज और अन्य मोबाइल एक्सेसरीज में कर सकती है। खबर है कि एप्पल 2020 में पहला फोल्ड होने वाला बाइल पेश करेगी जिसका इस्तेमाल टैबलेट के रूप में हो सकेगा। विदेशी वेबसाइट द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार एप्पल का डिजाइन अक्टूबर में तैयार हो गया था। इसका पेटेंट आवेदन बताता है कि डिजाइन तैयार है मगर अभी तक इसे स्वीकृति नहीं मिली है। सैमसंग ने गुरुवार को ही अपना गैलेक्सी फोल्ड लॉन्च किया है। इसकी कीमत $2000 रखी गई है।