मुंबई/नई दिल्ली| ऐपल (APPLE) अपनी ओवर-द-टॉप (ओटीटी) सेवा की शुरुआत के साथ ही भारतीय बाजार में अपनी प्रतिस्पद्र्धी कंपनियों नेटफ्लिक्स (netflix) और एमेजॉन प्राइम (amazon prime) को अब सीधे टक्कर देगी। कंपनी ऐसी ही सेवाएं देने वाली दूसरी कंपनियों हॉटस्टार, जियोटीवी, ऑल्टबालाजी और वूट को भी चुनौती पेश करेगी। ऐसी ज्यादातर कंपनियां भारत के करीब 4,500 करोड़ रुपये के ओटीटी बाजार में भारी निवेश कर रही हैं। ऑडिट कंपनी पीडब्ल्यूसी के अनुसार अगले पांच वर्षों में यह कारोबार 12,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।
99 रुपये प्रति महीने की दर से ओटीटी सेवा की शुरुआत
विशेषज्ञों ने कहा कि ऐपल ने अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए तीन स्तरीय रणनीति तैयार की है। कंपनी इस साल नवंबर में अपने सभी उपकरणों- आईफोन-आईपैड, आईपॉड और आईमैक पर 99 रुपये प्रति महीने की दर से ओटीटी सेवा की शुरुआत करेगी। इसके अलावा ऐपल टीवी प्लस एमेजॉन फायर स्टिक पर उपलब्ध होगा, साथ ही वेब ब्राउजर और पर्सनल कंप्यूटरों के जरिये भी इसका आनंद उठाया जा सकेगा। इस पूरी कवायद की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि यह सेवा कुछ खास सैमसंग स्मार्ट टीवी पर भी शुरू होगी। ऐपल ने यह सेवा देने के लिए सैमसंग के साथ समझौता किया है। सैमसंग से इस बारे में तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।