जयपुर। प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान विद्यामंदिर क्लासेज (वीएमसी) (Vidyamandir Classes) ने कोविड-19 (Covid-19) की महामारी के मद्देनजर वीएमसी (Vidyamandir Classes) न्यूनतम खर्च पर उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा देने के लिए नीट प्रवेश परीक्षा (NEET Entrance Examination) के सभी कोर्स पर 35 प्रतिशत एंटी-कोविड स्कॉलरशिप (Anti-Covid Scholarship) दे रहा है। हालांकि उम्मीदवार के एप्टिट्यूड और वीएमसी (Vidyamandir Classes) की राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (National entrance exam) में उनके प्राप्तांक के अनुसार प्रतिभा के आधार पर 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप भी दी जा सकती है।
कोविड-19 के संकट में भी नीट की तैयारी
वीएमसी (Vidyamandir Classes) के सीईओ विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि वीएमसी कोविड-19 (Covid-19) के संकट में भी नीट (NEET ) के उम्मीदवारों की तैयारी जारी रखने के लिए उच्च गुणवत्ता के साथ ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन करता है। वीएमसी (Vidyamandir Classes) ने अपने अथक प्रयास से इस दिशा में एक और कदम बढ़ाया है और ऑनलाइन कक्षाओं के सफल संचालन के लिए विशिष्ट शिक्षण पद्धति विकसित की है। मेडिकल की तैयारी के वीएमसी (Vidyamandir Classes) कोर्स की पूरी अवधि में उम्मीदवारों को संपूर्ण और विशिष्ट अध्ययन सामग्री दी जाती है। वीएमसी (Vidyamandir Classes) ने गहन मंथन और शोध के बाद नीट की तैयारी का विशिष्ट करिकुलम तैयार किया।