नई दिल्ली. हेल्थ टेक्नोलॉजी में वैश्विक अग्रणी रॉयल फिलिप्सी ने स्लीप एंड रेस्पिरेटरी सॉल्यूशंस की रेस्पिरॉनिक्स रेंज के तहत अपने उत्पादों पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर की घोषणा की। इन समाधानों से क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) और ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (ओएसए) से पीडि़त रोगियों को मदद मिलेगी। फिलिप्स इंडिया में स्लीप एवं रेस्पिरेटरी केयर के प्रमुख हरीश आर ने बताया कि स्लीप एवं रेस्पिरेटरी केयर में फिलिप्स रेस्पिरॉनिक्स वैश्विक अग्रणी है जो मूल्य आधारित समाधान प्रदान करने को लेकर काफी जोशीला है। यह समाधान रोजमर्रा की जिन्दगी में स्वस्थ रोगी और अधिक उत्पादकता प्रदान करता है। इससे न केवल जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि होगी बल्कि अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
