मुंबई| नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के मुंबई स्थित मुख्यालय में वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत में एनएसई के 25 साल पूरे होने के अवसर पर क्लोजिंग बेल बजाया। इस अवसर पर सेबी अध्यक्ष अजय त्यागी, एनएसई के प्रबंध निदेशक विक्रम लिमये भी उपस्थित थे। इस मौके पर सीतारमण ने कहा, मैं एनएसई को भारतीय पूंजी बाजार में क्रांतिकारी बदलाव लाने के 25 साल पूरे होने के मौके पर बधाई देती हूं। एक्सचेंज की पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के महत्वपूर्ण भूमिका है। एनएसई के लिमये ने कहा कि एनएसई ने तीन नवम्बर को खुदरा निवेशक दिवस के तौर पर मानाने की भी घोषणा की।
