नोएडा। शिव नादर यूनिवर्सिटी (एसएनयू) (SNU’s) ने कोविड-19 की महामारी के परिप्रेक्ष्य में अपने अंडरग्रेजुएट कार्यक्रमों (undergraduate program) की प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process) में संशोधन किए जाने की घोषणा (Announcement) की। प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय सैट स्कोर भी स्वीकार कर रहा है।
यूं प्रवेश ले सकते हैं विद्यार्थी
जेईई मेंस (JEE Mains) (जनवरी) 2020 में 80 पर्सेंटाइल या उससे ज्यादा अंक वाले विद्यार्थी एसएनयू-सैट (SNU Set) एवं एपीटी (APT) में बैठे बिना इंजीनियरिंग (Engineering) या नैचुरल साईंसेस के तहत आने वाले प्रोग्राम्स के लिए सीधे प्रवेश पा सकेंगे। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के अंक न मिल पाने की वजह से विद्यार्थियों को उनके स्कूल के मौजूदा ग्रेड्स तथा प्रवेश प्रक्रिया में उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रोविजनल एडमिशन दिया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी अपने भरे हुए आवेदन पत्र 31 मई, 2020 तक से प्राप्त कर जमा कराएं।