शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 03:04:39 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा राजस्थान के राजसमंद में 31 नए नंद घरों का उद्घाटन
Anil Aggarwal Foundation inaugurates 31 new Nand Ghars in Rajsamand, Rajasthan

अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा राजस्थान के राजसमंद में 31 नए नंद घरों का उद्घाटन

विश्वराज सिंह मेवाड़ एवं महिमा कुमारी मेवाड़ ने किया उद्घाटन

राजसमंद. राजस्थान के आँगनवाड़ी इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, नाथद्वारा के विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ और राजसमंद की सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने आज राजसमंद के रेलमगरा और खमनोर क्षेत्रों में 31 नंद घरों का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन मदारा नंद घर में हुआ, जिसमें हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड (एचजेडएल) की टीम के साथ नंद घर की टीम और स्थानीय समुदाय के लोग भी उपस्थित थे।
ये 31 नए नंद घर ग्रामीण समुदायों में पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और महिला सशक्तिकरण की आवश्यकताओं को पूरा करके बड़े बदलाव लाने में योगदान देंगे। यह उपलब्धि अनिल अग्रवाल फाउंडेशन (आफ) द्वारा अगले दो वर्षों में राजस्थान में 25,000 नंद घरों को उन्नत बनाने के दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिससे स्थायी सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। सिर्फ 2024 में ही, राजस्थान के छह जिलों में 550 से अधिक नंद घर स्थापित किए गए हैं, जिससे 15 जिलों में केंद्रों की संख्या लगभग 3,500 हो गई है।
अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की प्रमुख पहल, नंद घर के तहत अब तक 15 राज्यों में 6,600 से अधिक आँगनवाड़ी केंद्रों को आधुनिक बनाया जा चुका है, जिससे 2,60,000 बच्चों और 1,90,000 महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं। ये केंद्र अत्याधुनिक सुविधाओं, जैसे- ई-लर्निंग टूल्स, सौर ऊर्जा और स्वास्थ्य सेवाओं से लैस हैं, जो ग्रामीण विकास को पुनः परिभाषित कर रहे हैं और साथ ही पूरे भारत में स्थायी परिवर्तन को बढ़ावा दे रहे हैं।

Check Also

Asos launches collection in partnership with Ajio and Lakme Fashion Week

आजियो और लैक्मे फैशन वीक की साझेदारी में एसोस का कलेक्शन लॉन्च

भारतीय उपभोक्ताओं के लिए वैश्विक फैशन को करीब लाने की पहल मुंबई. भारत के प्रमुख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *