शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 06:37:46 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / एंजल वन ने 1 करोड़ से अधिक ग्राहकों की उपलब्धि हासिल की

एंजल वन ने 1 करोड़ से अधिक ग्राहकों की उपलब्धि हासिल की

नई दिल्ली| फिनटेक कंपनी एंजल वन लिमिटेड (पूर्वर्ती एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड), ने ग्राहकों तक पहुँचने के लिए एक अनूठी रणनीति – स्‍मार्ट रिपब्लिक कैम्‍पेन को लॉन्‍च किया है। स्‍मार्ट रिपब्लिक 1 करोड़ से अधिक एंजल वन प्रयोक्‍ताओं की कम्‍युनिटी है जिन्‍होंने तकनीक से संचालित एंजल वन के उत्‍पादों एवं सेवाओं का लाभ उठाया है। कंपनी के ग्राहक ब्रांड एंबेसेडर्स बन गए हैं और देश भर में नई पीढ़ी यानी जेनरेशन जेड और मिलेनियल्‍स को एंजल वन के साथ स्‍मार्ट निवेश करने के लिए प्रोत्‍साहित कर रहे हैं।

एक डिजिटल-फर्स्‍ट ब्रांड होने के नाते, एंजल वन ने टियर 2 और टियर 3 शहरों में सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स, ओटीटी और दूसरे प्रमुख डिजिटल प्‍लेटफॉर्म्‍स पर जेनरेशन जेड और मिलेनियल्‍स को लक्षित करने के लिए अपना कैम्‍पेन आरंभ किया है। कंपनी युवा निवेशकों को एंजल वन के साथ स्‍मार्ट निवेश चुनने तथा 1 करोड़ से अधिक ग्राहकों की सशक्‍त कम्‍युनिटी का लाभ उठाने के लिए प्रोत्‍साहित कर रही है।

एंजल वन ने इस कैंपेन के अंतर्गत तीन डिजिटल फिल्में जारी की है जो फिनटेक प्‍लेटफॉर्म का इस्‍तेमाल करने के तीन फायदों पर फोकस करती हैं। इनमें फटाफट खाता खुलना, स्‍मार्ट रिकमंडेशंस और कैश डिलीवरी के लिए ज़ीरो रुपये और दूसरे वर्गों के लिए प्रति ऑर्डर 20 रुपये की फ्‍लैट ब्रोकरेज के लाभ शामिल हैं। इस कैंपेन में जेनरेशन जेड और मिलेनियल्‍स की जरूरतों पर जोर दिया गया है जो तेज, स्‍मार्टर एवं किफायती समाधान चाहते हैं और यह सब एंजल वन पर उपलब्‍ध हैं।

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *