मुंबई। फिनटेक प्लेटफॉर्म एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड इस महीने सफलता के 25 साल पूरे होने का जश्न खुद की रीब्रांडिंग के साथ मना रहा है और अब यह वन-स्टॉप फाइनेंशियल सर्विसेस ब्रांड एंजेल वन हो गया है। एंजेल ने ढाई दशक में आईपीओ लाने, स्टॉक ब्रोकिंग इंडस्ट्री के डिजिटाइजेशन को आकार देने के साथ ही एक पारंपरिक ब्रोकर के फिनटेक डवलपमेंट के तौर पर विकसित होने की उपलब्धियां हासिल की हैं। अपने बिल्कुल नए अवतार में कंपनी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ प्लेटफॉर्म बनाने और विकास के कई और सफल वर्षों को जोडऩे के लिए प्रतिबद्ध है। पहली बार निवेशकों, खास तौर पर मिलेनियल्स, को ध्यान में रखते हुए इनोवेशन को आगे बढ़ाने वाली कंपनी ने प्रत्येक भारतीय के लिए टेक्नोलॉजी-बेस्ड सेवाओं और फाइनेंशियल सर्विसेस को टियर-2, टियर-3 और अन्य छोटे शहरों तक लोकतांत्रिक रूप से बढ़ाया।
Tags Angel Broking ltd
Check Also
पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया
इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …