जयपुर। आनंदा टीटी फ्रेटरनिटी एवं सेज़ वारियर्स के बीच रविवार को इंटर सोसायटी टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन वोनकर अकेडमी में किया गया। इस मौके पर आनंदा टीटी और सेज़ वॉरियर्स के बीच सिंगल एवं डबल मैच हुए। मैच में आनंदा टीटी फ्रेटरनिटी 68 मैच के साथ विजयी रही। विजयी टीम में प्रतीक शर्मा (कप्तान), वरुण सिंह, राहुल विधानी, सपन खंडेलवाल, राजीव जैन, मुकुल हर्ष, आशीष राजपुरोहित, आयुष पाटनी, मयंक शर्मा पंकज भटनागर, राजेश भार्गव, पार्थ पारीक, आदित्य अग्रवाल, शांतनु जैन, अर्पित जैन, अशोक गुप्ता, कोमल जैन एवं एसके जैन थे।
