शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 05:36:40 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / एमवे इंडिया का नेक्स्ट जेन होम एयर प्यूरीफायर लॉन्च

एमवे इंडिया का नेक्स्ट जेन होम एयर प्यूरीफायर लॉन्च

नई दिल्ली| डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया ने इनडोर एयर प्यूरीफायर एटमॉस्फियर मिनी लॉन्च करने की घोषणा की है। दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले घरेलू वायु शोधन उत्पादों एटमॉस्फियर की निर्माता कंपनी एमवे ने एटमॉस्फियर मिनी को विकसित किया है, जो 0.0024 माइक्रोन तक जितने छोटे कणों को भी पकडऩे के लिए एचईपीए ग्रेड से बेहतर फिल्टर से युक्त है और 99.99:5 की सिंगल पास एफिसिएंसी रखता है।

सुरक्षित सीमा 6 से 10 गुना से भी अधिक प्रदूषित वायु में सांस लेने को विवश

एटमॉस्फियर मिनी के लॉन्च पर बोलते हुए एमवे इंडिया के सीईओ अंशु बुधराजा ने कहा भारत में वायु प्रदूषण एक गंभीर मुद्दा है, जहां अधिकांश लोग डब्ल्यूएचओ की सुरक्षित सीमा 6 से 10 गुना या इससे भी अधिक प्रदूषित वायु में सांस लेने को विवश हैं। देश भर में पूरे साल वायु प्रदूषण का विभिन्न रूपों में अनुभव किया जाता है। इसलिए बेहतर सांस लेने और स्वस्थ रहने के लिए वायु शोधन समाधान एक तेजी से बढ़ती आवश्यकता है। वायु शोधन प्रणालियों में वैश्विक विशेषज्ञों के रूप में एटमॉस्फियर मिनी एक नई पीढ़ी का एयर प्यूरीफायर है।

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *