लोगों ने की भरपूर खरीदारी सोमवार को अमृता हाट में कुल 39 लाख रूपये की हुई ब्रिकी अमृता हाट में भाग लेने वाले समस्त स्वंय सहायता समूहों को किया सम्मानित
सीकर। उप निदेशक महिला अधिकारिता सीकर राजेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि महिला अधिकारिता विभाग सीकर एवं उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अमृता हाट एवं शेखावाटी उद्योग मेले का आयोजन महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन, विपणन कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 18 फरवरी से 24 फरवरी 2025 तक अरबन हाट सीकर में किया गया। अमृता हाट मेले में सस्ते व आकर्षक वस्तुओं की उपलब्धता के कारण अरबन हाट मे समापन के दिन जमकर उमड़ी भीड़, जिसमें लोगों ने भरपूर खरीदारी की एवं लोगों द्वारा स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की खरीदारी की गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को अमृता हाट में कुल 39 लाख रूपये की ब्रिकी हो चुकी है तथा देर रात तक भी खरीदार मेले में पहुंच रहे है।
समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतन कुमार स्वामी अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपाल यादव मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर, विशिष्ट अतिथि विकास सिहाग जिला उद्योग केन्द्र, अनु शर्मा सहायक निदेशक पर्यटन विभाग, अजित पाल उप अधीक्षक एस. सी एस. टी सेल,सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरणमल, राकेश कुमार लाटा एडीपीसी समसा, इन्दिरा शर्मा सहायक निदेशक लोक सेवाएं उपस्थित रहें।
अमृता हाट के समापन समारोह के अवसर पर अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट साज— सजा वाले एसएचजी, सर्वाधिक ब्रिकी वाले एसएचजी, बेस्ट राजस्थानी व्यंजन, टेन्ट व्यवस्था, सफाई कर्मचारी, सिक्योरिट गार्ड, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उद्योग विभाग, महिला अधिकारिता, आईसीडीएस, स्टाफ तथा अमृता हाट में भाग लेने वाले समस्त स्वंय सहायता समूहों को सम्मानित किया गया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला अधिकारिता विभाग द्वारा अमृता हाट का सफल आयोजन कर महिलाओं के आर्थिक रूप से सशक्त होने का अवसर प्रदान किया गया है।समापन के अवसर पर प्रिंस लोट्स वेली स्कूल, महेश्वरी बाल विद्या मन्दिर स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोकुलपुरा सीकर, राजकीय आर के मारू बालिका विद्याालय के बालिकाओं के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर लोक कलाकरो द्वारा तलवार नृत्य, कच्ची घोडी नृत्य, गिंदड नृत्य, मेव नृत्य, सहित समस्त लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दी गयी। समापन समारोह कार्यक्रम का मंच संचालन करमाबाई महिला संस्था उपाध्यक्ष एवं सुपरवाईजर सरिता ढाका द्वारा किया गया।