मुंबई| पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड की चेयरपर्सन स्वाति पीरामल, सन फार्मा के चेयरमैन दिलिप संघवी तथा पद्मश्री डॉ राजेश कोटेचा को एमिटी यूनिवर्सिटी मुंबई में आयोजित पहले कोन्वोकेशन समारोह के यूनिवर्सिटी के प्रेजीडेन्ट डॉ असीम चौहान ने ऑनोरेरी डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के मुंबई परिसर से जुड़े सभी प्रतिनिधि भी मौजूद थे। 2019 सत्र में कुल 1000 छात्रों को स्नातक की डिग्री दी गई है। इस सम्मान को प्राप्त करते हुए मिस स्वाति पीरामल ने एमिटी यूनिवर्सिटी को बधाई दी, जिसने महाराष्ट्र में निजी शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संघवी ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मुझे इस डिग्री से सम्मानित किया गया है और मैं इसके लिए एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रति आभारी हूं।
