जयपुर। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Union Ministry of Human Resource Development) भारत सरकार की ओर से जारी एनआईआरएफ रैकिंग में एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर (Amity University Jaipur’s), बिट्स पिलानी, वनस्थली विद्यापीठ, सैंट्रल यूनिवर्सिटी किशनगढ़, अजमेर के साथ प्रदेश में अपना सर्वश्रेष्ठ स्थान बनाने में सफल रही। एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर एनआईआरएफ 2020 की यूनिवर्सिटी रैकिंग (NIRF 2020 University ranking) में टॉप 150 की सूची में और ओवरऑल रैकिंग में 151 से 200 के बीच स्थान बनाने में सफल रही।
3,771 यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट की रैंक जारी
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने कुल 3,771 यूनिवर्सिटी और हायर एजूकेशनल इंस्टीट्यूट की रैंक विभिन्न मानकों के आधार पर जारी की। गौरतलब है कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार प्रति वर्ष विभिन्न मानकों के आधार पर प्राइवेट और सरकारी संस्थानों को रैकिंग जारी करता है। एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर (Amity University Jaipur’s) शिक्षण, सीखने के संसाधन, अनुसंधान एवं व्यावसायिक अभ्यास, रिजल्ट्स और अन्य मानकों आधार पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रही।
एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर के रोजगारोन्मुखी प्रोग्राम
प्रो प्रेसीडेंट प्रो. (डॉ.) अमित जैन ने कहा कि किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान के लिए एनआईआरएफ रैकिंग (NIRF 2020 University ranking) में अपना सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करना अपने आप में गौरव की बात है और इसी सफलता को आगे जारी रखते हुए विश्वविद्यालय उच्च स्थान प्राप्त करने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर (Amity University Jaipur’s) के सभी प्रोग्राम रोजगारोन्मुखी, उद्यमशीलता के साथ कौशल विकास के आधार पर ही डिजायन किए गए हैं।
यूनिवर्सिटी करा रही यह कोर्स
प्रो प्रेसीडेंट प्रो. (डॉ.) अमित जैन ने कहा कि विश्वविद्यालय यूजीसी, कांउसिल ऑफ आर्किटेक्चर, बार कांउसिल ऑफ इंडिया, आरसीआई से मान्यता प्राप्त मल्टी डिसिपलिनरी प्रोग्राम्स संचालित करता है जिसमें प्रमुख रूप से मैनेजमेंट, कॉमर्स, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, कम्प्यूटर एप्लीकेंशस, इंटीरियर डिजायन, फाइन आर्ट, बेसिक सांइस, लॉ, हॉस्पिटैलिटी, जर्नलिज्म और मॉस कम्यूनिकेशन, होटल मैनेजमेंट, माइक्रोबायलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, ह्यूमैनिटीज और एप्लाइड सांइस शामिल है।