मुंबई. अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला अब हित की श्रेणी में आ गई है और रविवार के कलेक्शन के साथ 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जायेगी। अब फिल्म की कुल कमाई 48 करोड़ 65 लाख रूपये हो गई है जबकि फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 57 करोड़ 40 लाख रूपये है। फिल्म बदला स्पेन की एक फिल्म contrateimpo यानि द इन्विंसिबल गेस्ट की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है हालांकि बदला को और अच्छा कलेक्शन मिलना चाहिए था लेकिन बदला फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म कैप्टन मार्वल ने इस फिल्म को प्रभावित किया है।
