मुम्बई. बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी एक लग्जरी कार बेच दी है। मीडिया मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह कार रॉल्स रॉयल फैंटम है जिसे प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने 2007 में फिल्म एकलव्य की शूटिंग के दौरान बिग बी को गिफ्ट किया था। उस वक्त इस कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपये थी। सीनियर बच्चन ने इसे मैसूर के एक टॉप बिजनेसमैन को बेचा है। हालांकि कार कितने में बिकी है यह खुलासा नहीं हुआ है। रॉल्स रॉयस फैंटम (Rolls Royace Phantom) अमिताभ के कार कलेक्शन की सबसे महंगी कार थी। फैंटम VI सीरीज 2003 में लॉन्च हुई थी। इसके 10000 मॉडल्स मार्केट में उतारे गए थे। 2017 में कंपनी ने इसे बंद कर दिया। सीनियर बच्चन ने पर्सनल तौर पर रॉल्स रॉयस फैंटम का काफी इस्तेमाल किया है।
