नई दिल्ली। धनतेरस पर अमेजन आभूषणों की फैशन पर 4 लाख से अधिक डिजाइंस उपलब्ध करवा रहा है। अमेजन सबसे बड़ा प्रीशियस ज्वैलरी स्टोर है, जहां पर मालाबार, ऑरा, जोयालुकास, मिया बाय तनिष्क एवं अन्य जैसे ब्रांड्स के उत्पाद मौजूद हैं। अमेजन फैशन के क्रिएटिव डायरेक्टर नरेन्द्र कुमार ने बताया कि नेकलेस कीहर धनतेरस पर पारंपरिक रूप से इसकी खरीदारी की जाती है। लोग भारी-भरकम आभूषणों की जगह ईयररिंग्स भी लेते है। इसके अलावा क स एवं बैंगल्स, अंगूठियां पेंडेंट्स, ज्वैलरी सेट्स और सोने और चांदी के सिक्के एवं बार्स के सिक्के अलग-अलग वजन में उपलब्ध है।
