नई दिल्ली। अमेजन इंडिया (Amazon India) ने अमेजन साथी (amazon saathee) के लॉन्च की घोषणा की। यह पीयर मेंटरशिप प्रोग्राम (Amazon’s peer mentorship program) है, जो इसके विक्रेताओं के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि वो अपने ज्ञान का आदान-प्रदान कर सर्वश्रेष्ठ विधियां साझा कर सकें। अमेजन साथी (amazon saathee) अमेजन के विक्रेताओं एवं भारत में एसएमबी को मार्केटप्लेस में अनुभवी विक्रेताओं द्वारा प्रस्तुत कंटेंट की संपत्ति की एक्सेस देगा। अमेजन (amazon) सेलर्स 7 लाख से ज्यादा विक्रेताओं के साथ संलग्न हो ऑनलाइन व्यवसाय चलाने की अपनी जानकारी एवं अनुभव साझा कर सकते है और विक्रेता समुदाय को अमेजन (Amazon) पर अपना व्यवसाय स्केल करने में सहायता कर सकते हैं।
Amazon.in पर 7 लाख से ज्यादा सेलर्स
अमेजन इंडिया (Amazon India) के डायरेक्टर (एमएसएमई एवं सेलर अनुभव) प्रणव भसीन ने कहा कि नॉलेज शेयरिंग एवं नेटवर्किंग के एक प्लेटफॉर्म पर हम काफी शोध और सेलर्स के फीडबैक के बाद अमेजन साथी लॉन्च कर रहे हैं। अमेजन साथी (amazon saathee) अमेजन.इन (amazon.in) पर 7 लाख से ज्यादा सेलर्स को समुदाय के रूप में लाता है, जहां नए व मौजूदा सेलर्स अपने साथियों से मार्गदर्शन पा सकते हैं।