नई दिल्ली। अमेजन (Amazon) ने ‘किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग पेन टू पब्लिश कॉन्टेस्ट (Kindle Direct Publishing Pain to Publish Contest) के चौथे संस्करण की घोषणा की। प्रतियोगिता को हिंदी, अंग्रेजी और तमिल भाषाओं की सभी विधाओं के स्वयं-प्रकाशित लेखकों के बीच साहित्यिक उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए आयोजित किया गया है। इच्छुक प्रतिभागी अपने मौलिक और पहले की अप्रकाशित पुस्तकों को ‘शॉर्ट फॉर्मेट में (2000 से 10,000 शब्द) या ‘लॉन्ग फॉर्मेट में (10,000 से अधिक शब्द) केडीपी पर ई-बुक के रूप में प्रकाशित कर सकते हैं।
हजारों लेखकों ने प्रतियोगिता के तीसरे संस्करण में भाग लिया
किंडल कंटेंट-इंडिया (Kindle content India) के डायरेक्टर अमोल गुरवाड़ा (Amol Gurwada) ने कहा कि केडीपी पेन टू पब्लिश कॉन्टेस्ट (Kindle Direct Publishing Pain to Publish Contest) की लोकप्रियता बढ़ी है और देशभर से विभिन्न कार्यक्षेत्रों से जुड़े हजारों लेखकों ने प्रतियोगिता के तीसरे संस्करण में भाग लिया। प्रतियोगिता का चौथा संस्करण लेखकों को पाठकों के करीब लाते हुए लेखन कला का उत्सव जारी रखेगा।
प्रविष्टियों को मौलिकता, रचनात्मकता, लेखन की गुणवत्ता
प्रविष्टियों को मौलिकता, रचनात्मकता, लेखन की गुणवत्ता और कस्टमर फीडबैक सहित कई मानदंडों पर आंका जाएगा। प्रतियोगिता के इस संस्करण के लिए निर्णायक मंडल में हिंदी पुस्तकों के लिए दिव्य प्रकाश दुबे और अनु सिंह चौधरी, अंग्रेजी की पुस्तकों के लिए दुर्जोय दत्ता और आनंद नीलकंठन तथा तमिल पुस्तकों के लिए चारु निवेदिता और सी. सरवन कार्तिकेयन जैसे लोकप्रिय लेखक शामिल हैं।