Jaipur. तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एमेजॉन (amazon) ने आज कहा कि अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता को देखते हुए वह दुनिया भर में अपने 18,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी (amazon lay off employees) करेगी। छंटनी की यह संख्या पहले के अनुमान से करीब 80 फीसदी अधिक है। एमेजॉन के भारत में करीब 10,000 कर्मचारी हैं और इन पर छंटनी का असर दिख सकता है। जिन कर्मचारियों को निकाला जाना है, उन्हें कंपनी 18 जनवरी से सूचित करना शुरू करेगी।
पूरी दुनिया में एमेजॉन के करीब 3 लाख कर्मचारी
एमेजॉन के मुख्य कार्याधिकारी एंडी जेसी ने कर्मचारियों को बताया कि छंटनी कंपनी की परिचालन योजना की सालाना समीक्षा का हिस्सा है। छंटनी का असर कंपनी के विभिन्न विभागों पर पड़ेगा, लेकिन सबसे ज्यादा छंटनी एमेजॉन स्टोर्स और पीएक्सटी संगठन में की जाएगी। पूरी दुनिया में एमेजॉन के करीब 3 लाख कर्मचारी हैं और इनमें से करीब 6 फीसदी की छंटनी (amazon lay off employees) होगी। कंपनी ने कड़ा मुकाबला देखते हुए हाल में प्रतिभाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए मूल वेतन दोगुना कर दिया था।