नई दिल्ली. एमेजन इंडिया ने भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की स्वायत्त संस्था, नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (निफ) की मेजबानी में काम करने वाले टेक्नॉलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर, निफ इनक्यूबेशन एंड एंट्रप्रेन्योरशिप काउंसिल (निफीएंट्रेसी) के साथ एक समझौतापत्र पर हस्ताक्षर किया। इस समझौते के तहत ग्रामीण भारत में जमीनी स्तर पर इनोवेशन, स्थानीय अर्थव्यवस्था, और आजीविका को गति दी जाएगी। ‘आत्मनिर्भर भारतÓ के उद्देश्य के अनुरूप, इस साझेदारी का लक्ष्य इनोवेशन को प्रोत्साहित कर भारत में लाखों लोगों के लिए आजीविका के अवसरों का निर्माण करना है। यह जानकारी निफीएंट्रेसी के चेयरपर्सन, डॉ. गुलशन राय ने दी।