मुंबई। टाटा स्काई ने अमेजन प्राइम वीडियो को टाटा स्काई बिंज मोबाइल एप के साथ जोड़कर अपनी इंटीग्रेटेड ओटीटी कंटेंट पेशकश को और अधिक विस्तारित कर लिया है। इस साझेदारी के द्वारा अब टाटा स्काई बिंज के सब्सक्राइबर्स, बिंज के जरिए प्राइम वीडियो को सब्सक्राइब कर सकेंगे तथा अमेजन ओरिजिनल्स और इंटरनेशनल एवं रीजनल फिल्मों एवं वेब सीरीज सहित इसकी व्यापक कंटेंट लाइब्रेरी का आनंद उठा सकेंगे। टाटा स्काई की चीफ कमर्शियल एण्ड कंटेंट ऑफिसर पल्लवी पुरी ने कहा कि उपभोक्ता 129 रुपए प्रति माह की लागत पर सीधे अपने टाटा स्काई अकाउन्ट के माध्यम से प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। इसके अलावा, टाटा स्काई ने अपने एंड्रोइड इनेबल्ड स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स, टाटा स्काई बिंज प्लस में अमेजन वीडियो मेटाडेटा को भी इंटीग्रेट किया गया है। इसकी यूनिफाइड सर्च मैकेनिज्म एवं डीप लिंकेज के साथ, उपभोक्ता प्राइम वीडियो के कंटेंट पोर्टफोलियो की व्यापक रेंज का लुत्फ उठा सकेंगे।
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …