बेंगलुरू। अमेजन पे (amazon pay) ने डिजिटल कैम्पेन उम्मीद के चेहरे को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह डिजिटल कैम्पेन इस महामारी के उन अनदेखे और अनसुने नायकों को सलाम करने के लिए शुरू किया गया है, जो दूसरों की मदद करने और सहारा देने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।
कैम्पेन एक डिजिटल फिल्म के साथ शुरू किया गया
अमेजन पे इंडिया (amazon pay India) के सीईओ महेंद्र नेरुरकर ने कहा कि यह कैम्पेन एक डिजिटल फिल्म के साथ शुरू किया गया है। इसमें व्यक्तियों और समूहों के असाधारण प्रयासों और जज्बे को दर्शाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे फ्रंटलाइन स्टाफ, लैब तकनीशियनों और ड्राइवरों, चौकीदारों जैसे अनदेखे नायक अपने असाधारण प्रयासों और जज्बे के साथ निस्वार्थ भाव से समाज और लोगों के लिए अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।