बेंगलुरु। होली से पहले अमेजन (amazon) ने ‘होली शॉपिंग स्टोर (Amazon launches Holi shopping store) लॉन्च किया। है। यह एक वन-स्टॉप-शॉप (Amazon launches Holi shopping store) है, जो ग्राहकों को अपने प्रियजनों को इस त्योहार के अवसर पर खुशियां भेंट करने में मदद करता है। यह स्टोर (Amazon launches Holi shopping store) विशेष रूप से चुने गए प्रोडक्ट की एक पूरी रेंज प्रस्तुत करता है, इसमें होली के रंग और पिचकारियां, फैशन एवं ब्यूटी से जुड़े प्रोडक्ट, रसोई एवं सफाई के उपकरण, पूजा की सामिग्री, फूड एवं बेवरेजेज, टीवी, डिवाइसेज, स्पीकर, कैमरा, एक्सेसरीज आदि शामिल हैं।
अमेजन पर होली शॉपिंग स्टोर
कंपनी का का कहना है कि अमेजन पर होली शॉपिंग स्टोर (Amazon launches Holi shopping store) का उद्देश्य देश के हर एक पिन कोड पर खुशियां बांटना है और खरीदारी से जुड़ी सभी खास जरूरतों को पूरा करना है। ग्राहक अपने घर की सुरक्षा और सुकून के साथ अपनी खास जरूरतों के अनुसार खरीदारी कर सकते हैं।