शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 08:38:58 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / क्रिसमस पर अमेजन ने लॉन्च किया क्रिसमस स्टोर
Amazon launched christmas store on christmas

क्रिसमस पर अमेजन ने लॉन्च किया क्रिसमस स्टोर

बेंगलुरु। क्रिसमस (Christmas) के अवसर पर अमेजन (Amazon) ने क्रिसमस स्टोर (Christmas Store) को लॉन्च करने की घोषणा की है। यहां क्रिसमस डेकोर (Christmas Decor), गिफ्ट सेट्स (Gift Sets), पार्टी सामान, स्मार्टफोन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, अमेजन डिवाइस (amazon Device), ब्यूटी प्रोडक्ट्स, उपभोक्ता सामान, एक्सेसरीज आदि तमाम कैटेगरी से विशेषरूप से तैयार उत्पादों की विस्तृत शृंखला को आकर्षक डील्स और ऑफर्स के साथ पेश किया गया है। अमेजन (Amazon) पर विशेषरूप से तैयार क्रिसमस स्टोर को उपभोक्ताओं के लिए अपने घर पर रहकर ही उनकी सभी उपहार जरूरतों को पूरा करने के लिए एक वन-स्टॉप शॉप के तौर पर डिजाइन किया गया है।

विक्रेताओं की ओर से ऑफर्स और डील्स

उपभोक्ता बड़े ब्रांड्स जैसे फॉरेस्ट एसेंसियशल्स, यूबेला, काल्विन लेन, मैबलीन, कैडबरी, फैबल, हारशीज, वनप्लस, एमआई, सैमसंग, अमेजफिट, एलजी, आईएफबी, एचपी, लेनोवो, डेल, यूएस पोलो, बाटा आदि से जमकर खरीदारी कर सकते हैं। कुछ उत्पादों को अमेजन (Amazon) के क्रिसमस स्टोर (Christmas Store) पर विक्रेताओं की ओर से ऑफर्स और डील्स के साथ खरीद सकते हैं।

ई-कॉमर्स के लाभ के लिए अमेजन और सीआईआई आए साथ

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *