नई दिल्ली : एमेज़ॉन ने भारत में नई इको स्पॉट लॉन्च किया है। यह इसकी एलेक्सा-इनेबल्ड ईको सीरीज़ में सबसे नई डिवाईस है। इको स्पॉट एक स्लीक और नई स्मार्ट अलार्म क्लॉक है, जिसमें अनेक कस्टम डिज़ाईन के क्लॉक फेस, रंगीन डिस्प्ले विकल्प और चार नई अलार्म ध्वनियां शामिल की गई हैं। इको स्पॉट का सघन और कस्टमाईज़ेबल डिस्प्ले शैली और कार्यक्षमता के साथ अलार्म सेट करने और देखने तथा समय, मौसम और गानों के टाईटल एक ही नजर में देखने में समर्थ बनाता है। इसके डायरेक्शनल स्पीकर साउंड का बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं। यह बेडसाईड टेबल बेहतर बनाने के लिए डिज़ाईन किया गया है। इसके नाईट मोड विकल्प की मदद से ग्राहक नींद के बीच भी स्क्रीन पर आसानी से समय देख सकते हैं।
इको स्पॉट ब्लैक और ब्लू रंगों में उपलब्ध है, तथा सीमित समय के लिए यह केवल 6,449 रुपये के ऑफर मूल्य में मिल रहा है।
एमेज़ॉन डिवाईसेज़ इंडिया के डायरेक्टर एवं कंट्री मैनेजर, पराग गुप्ता ने कहा, ‘‘हमारी डिवाईसेज़ की मदद से हम ग्राहकों के दैनिक जीवन को लगातार सुविधाजनक और आरामदायक बनाना चाहते हैं। इको स्पॉट हमारी ईको सीरीज़ में सबसे नई डिवाईस है, जो हमारे इसी उद्देश्य को पूरा कर रही है। इसकी मदद से ग्राहक अपने बिस्तर पर लेटे हुए ही एलेक्सा को वॉईस कमांड देकर मौसम का विवरण और कैलेंडर देख सकते हैं, एलेक्सा कंपैटिबल स्मार्ट लाईट और घरेलू अप्लायंसेज़ को कंट्रोल कर सकते हैं, तथा सुबह अपने पसंदीदा संगीत के साथ नींद से जाग सकते हैं।’’ उन्होंने आगे बताया, ‘‘इसकी एस्थेटिक डिज़ाईन अपने रंगीन और कस्टमाईज़ेबल डिस्प्ले के साथ बेडसाईड की व्यवस्था ज्यादा आकर्षक बना देती है। मैं देखने के लिए उत्सुक हूँ कि ग्राहक इको स्पॉट द्वारा अपनी दिनचर्या और अपने घर का आराम कैसे बढ़ाएंगे।’’
ग्राहक जानकारी के लिए एलेक्सा की मदद लेना पसंद करते हैं—एलेक्सा हर मिली सैकंड अनेकों सवालों के जवाब देती है। ग्राहक मौसम के अपडेट, मामूली जानकारी, रेसिपी, और सामान्य ज्ञान आदि के लिए एलेक्सा की मदद लेते हैं। वो रिमाईंडर, अलार्म, टाईमर सेट करने, सूची बनाने आदि कामों में भी एलेक्सा की मदद लेते हैं। इको स्पॉट के आठ कस्टम डिज़ाईन के क्लॉक फेस, नए विज़्युअल एनिमेशन, मनोरंजक रंग आदि इन सवालों के जवाब एक नजर में देखना आसान बना देते हैं। इसके अलावा, ग्राहक इको स्पॉट के 2.83’’ टच स्क्रीन डिस्प्ले को अपने सोने के कमरे की शैली के अनुरूप कस्टमाईज़ कर सकते हैं। वो डिस्प्ले के लिए छः अलग-अलग थीम्स – ऑरेंज, वॉयलेट, मैजेंटा, लाईम, टील और ब्लू का उपयोग कर सकते हैं या फिर विभिन्न क्लॉक फेस के साथ रंगों का मिलान और मिश्रण कर सकते हैं।
इको स्पॉट में आपको बेहतरीन साउंड का अनुभव मिलेगा। क्योंकि इसमें 1.73” का फ्रंट-फायरिंग स्पीकर है जो साफ आवाज़ के साथ गहरा बेस प्रदान करता है। आप एलेक्सा से एमेज़ॉन म्यूज़िक, ऐपल म्यूज़िक, स्पॉटिफ़ाई, और जियो सावन जैसे प्लेटफ़ॉर्म से संगीत, पॉडकास्ट और ऑडियोबुक प्ले करने के लिए कह सकते हैं।
इको स्पॉट, काले और नीले, दो रंगों में उपलब्ध है। फिलहाल यह एमेज़ॉन डॉट इन, ब्लिंकिट, और क्रोमा के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है, लेकिन ग्राहक इसे एक सीमित समय के विशेष प्रस्ताव के तहत 6,449 रुपये में घर ले जा सकते हैं।