नई दिल्ली। एमेजन इंडिया (amazon india) ने देशभर के कस्टमर सर्विस संगठनों में सीजनल रोजगार के तकरीबन 20000 अवसर उत्पन्न (vacancy in amazon india) किए हैं। ये नए अवसर हैदराबाद, पुणे, कोयम्बटूर, नोएडा, कोलकाता, जयपुर, चंडीगढ़, मैंगलोर, इंदौर, भोपाल और लखनऊ में उपलब्ध होंगे। ज्यादातर पद एमेजन के ‘वर्चुअल कस्टमर सर्विस’ प्रोग्राम (Virtual customer service program) के तहत होंगे जो वर्क-फ्राम-होम’ होंगे। नए पदों पर नियुक्त एसोसिएट्स उपभोक्ताओं की जरूरतें पूरी करने में मदद करेंगे, उन्हें विभिन्न माध्यमों जैसे ईमेल, चैट, सोशल मीडिया एवं फोन के जरिए काम करना होगा। उम्मीदवार कम से कम 12वीं पास होना जरूरी होगा और अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु या कन्नड भाषा का ज्ञान होना जरूरी होगा।
छह महीनों में कस्टमर टैफिक बढ़ेगा
दरअसल भारत एवं दुनिया भर में छुटिट्यों के सीजन में अगले छह महीनों में कस्टमर टैफिक बढ़ेगा। एमेजन इंडिया के डायरेक्टर- कस्टमर सर्विस, अक्षय प्रभु ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में हमने अपने सीएएस एसोसिएट्स की सुरक्षा को अधिक महत्व दिया है और हम उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्पर हैं। ये नए सीजनल पद उम्मीदवारों को इस अनिश्चित समय में रोजगार एवं आजीविका के साधन उपलब्ध कराएंगे।