बेंगलुरु। अमेजन इंडिया (amazon India) ने स्टार्टअप इंडिया (Startup india) के साथ साझेदारी में अमेजन ग्लोबल सेलिंग प्रॉपेल (Amazon Global Sailing Propel) (एजीएसपी) एक्सलरेटर लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य विकसित होते हुए भारतीय स्टार्टअप्स (Indian startup) को अमेजन (amazon India) के ग्लोबल सेलिंग प्रोग्राम द्वारा पूरी दुनिया के ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करना है। यह एक्सलरेटर प्रोग्राम स्टार्टअप्स को अमेजन लीडर्स, वीसी एवं स्टार्टअप इंडिया के लीडर्स से मेंटरशिप पाने का मौका देता है।
100 एक्सपोर्टर्स के साथ लॉन्च किया गया अमेजन ग्लोबल
2015 में लगभग 100 एक्सपोर्टर्स के साथ लॉन्च किया गया अमेजन ग्लोबल सेलिंग (Amazon Global Sailing) विश्व के बाजारों में एक्सपोर्ट करने में भारतीय एमएसएमई को आने वाली बाधाओं को कम करने में मदद करता है।