नई दिल्ली. ऐमेजॉन ने भारत में Echo show लॉन्च कर दिया है। Echo Show स्मार्ट स्पीकर है जिसमें 10 इंच की स्क्रीन दी गई है। इस स्मार्ट स्पीकर में डॉल्बी ट्यून्ड स्पीकर्स दिए गए हैं। इसकी बिक्री ऐमेजॉन इंडिया और चुनिंदा रिटेलर्स पर होगी। Echo Show की कीमत 22999 रुपये है। इसे कंपनी ने अमेरिकी में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। भारत में इससे पहले Echo, Echo spot, Echo plus और Echo dot लॉन्च हो चुके हैं और इनकी बिक्री हो रही है। Amazon Echo Show के साथ कस्टमर्स को ऑफर भी दिए जा रहे हैं। इसे खरीदने पर फिलिप्स ह्यू स्मार्ट बल्ब दिया जाएगा और सिटी बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर फ्लैट 2000 रुपये कैशबैक भी दिया जाएगा। Amazon Echo Show सेकंड जेनेरेशन की खासियत की बात करें तो इस स्मार्ट स्पीकर में 10 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है और इसमें फैबरिक डिजाइन है। इस स्पीकर में ऐलेक्सा वॉयस असिस्टेंट है। इस स्पीकर में वीडियो कॉलिंग का भी फीचर दिया गया है। इसे आप वाईफाई से कनेक्ट कर सकते हैं। ऐलेक्सा से वॉयस कमांड से कम्यूनिकेट कर सकते हैं और घर के स्मार्ट अप्लाइंस को भी कंट्रोल कर सकते हैं। Amazon Echo Show में ब्लूटूथ और वाईफाई का सपोर्ट दिया गया है। इस स्पीकर में 8 माइक्रोफोन दिया गया है और इसमें फार फील्ड वॉयस रिकॉग्निशन का सपोर्ट है। दूर से भी आप इसे कमांड दे सकते हैं। कैमरे की बात करें तो Echo Show 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Amazon Echo show में आप फिल्में भी देख सकते है। ऐमेजॉन प्राइम वीडियो यूज कर सकते है। इतना ही नहीं फेसबुक वीडियोज भी देख सकते हैं। इसमें कंपनी ने प्राइम म्यूजिक, जियो सावन और गाना का सपोर्ट दिया गया है। Echo show में इन बिल्ट ब्राउजर भी है जिससे आप इंटरनेट ऐक्सेस कर सकते हैं।
Tags amazon echo show Amazon echo show launches in india with 5MP camare 10 inch display gadget news hindi news for amazon echo show hindi samachar
Check Also
OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन
नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …