नई दिल्ली। अमेजन (Amazon) बिजनेस ने उद्यमों को कोरोना वायरस ‘कोविड-19 संबंधी उत्पादों की आसान खरीद सुविधा प्रदान करने के लिए ‘कोविड-19 सप्लाई स्टोर (‘covid-19 Supply Store) की शुरुआत करने की घोषणा की। फ्रंटलाइन संगठन जैसे हेल्थकेयर और सरकार इस वायरस के खिलाफ प्रभावी जंग के लिए स्टोर से थोक में इससे संबंधी आवश्यक सामग्रियों की खरीद कर सकते हैं।
देश में ग्राहकों को सुरक्षित उत्पादों की डिलीवरी
अमेजन इंडिया (Amazon India) के कैटेगरी मैनेजमेंट के उपाध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा, ‘कोविड-19 सप्लाई स्टोर संस्थागत खरीदारों को उनकी सुरक्षा और सेनीटाइजर्स जैसे उत्पादों की सभी जरूरत के लिए एक ‘वन-स्टॉप शॉप उपलब्ध कराने का हमारा प्रयास है। देश अभी भी वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है। ऐसे में यह स्टोर स्वास्थ्य देखभाल पेशवरों और संगठनों की थोक खरीद को पूरा करना चाहता है। इस अभूतपूर्व समय में, अमेजन (Amazon India) त्वरित पहुंच प्रदान करने और पूरे देश में ग्राहकों को सुरक्षित उत्पादों की डिलीवरी के जरिए देश की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है।