रोहित शर्मा. अलवर. अलवर नगर परिषद के अधिकारी के घर के बाहर का अनाधिकृत निर्माण खुद विभाग ने तुड़वाया परंतु अभियंता ने दबंगई दिखाते हुए फिर से निर्माण करवा लिया। मामला 15 मार्च का है जब नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक शाखा ने मन्नाका मे नगर परिषद के सहायक अभियंता मुकेश तिवाड़ी के घर के बाहर बने रैंप को तोड़ने की कार्रवाई की और कुछ समय बाद फिर से तिवाड़ी ने रैंप बनवा लिया। नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक शाखा के सहायक प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि लोकायुक्त के आदेश पर नगर परिषद के अभियंता मुकेश तिवाड़ी के घर के आगे बने रैंप को तोड़ा गया है। गौरतलब है कि लोकायुक्त में राजेश सैनी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई थी लेकिन दो दिन बाद ही नगर परिषद के दबंग अधिकारी कहलाए जाने वाले मुकेश तिवाड़ी ने सभी कानूनों को ताक पर रखकर एक बार फिर से रैंप बना लिया है जो पहले से ज्यादा लंबा और चौड़ा बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार इसकी शिकायत मुख्यालय तक जा चुकी है। देखना यह है कि क्या अब भी नगर परिषद इस दबंग अधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही करता है या नहीं।
Tags Alwar City Council Officer's Dabangai hindi news for alwar nagar hindi samachar regional news Unauthorized construction outside the house
Check Also
सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …