जयपुर. रॉयल एनफील्ड ने सोमवार को ऑल-न्यू क्लासिक 350 लॉन्च की। इसटाइमलेस क्लासिक को नए रूप में प्रस्तुत कर इसे आधुनिक युग की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए राइड का ज्यादा सुगम एवं रिफाइंड अनुभव दिया गया है। यह नई मोटरसाइकल राज्य के सभी 48 डीलरशिप्स पर मिलेगी। रॉयल एनफील्ड के ब्रांड मैनेजर (क्लासिक) अनुज दुआ ने बताया कि 349सीसी के एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा पॉवर्ड, ऑल-न्यू क्लासिक 350 की राइड में कफर्ट, स्मूथनेस एवं रिफाइनमेंट का बेहतरीन मिश्रण मिलता है। इसका ऑल-न्यू चेसिस बेहतर कफर्ट एवं मैन्योवरेबिलिटी के लिए बनाया गया है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पांच नए वैरियंट और 11 रंगों के साथ उपलब्ध है। नई क्लासिक 350 की शुरुआती कीमत 1,84,374 रुपए होगी।
