नई दिल्ली। अलीबाबा ग्रुप की बी2बी शाखा अलीबाबा डॉट कॉम (Alibaba.com) ने एमएसएमई (MSME’s) को सहयोग देने के लिये पिछले दो महीने में कई ऑनलाइन ट्रेनिंग वर्कशॉप्स (online training workshop) की मेजबानी की है। यह आयोजन कोविड-19 (Covid-19) के चलते सामने आई अनिश्चित आर्थिक स्थितियों के मद्देनजर किया गया है। अलीबाबा डॉट कॉम (alibaba.com) ने शहरों में एमएसएमई (MSME) के सशक्तिकरण के लिये डिजिटल अप्रोच को अपनाया है। इसमें ऑनलाइन ट्रेनिंग वर्कशॉप्स (online training workshop) की मेजबानी शामिल है। इन कार्यशालाओं में भारत के लगभग 50 कस्बों और शहरों के 800 से अधिक एमएसएमईज ने भाग लिया।
कार्यशालाओं का ऑनलाइन आयोजन
स्टीफेन कुओ, एशिया पेसिफिक प्रमुख, अलीबाबा डॉट कॉम ने कहा, ‘‘अलीबाबा डॉट कॉम का लक्ष्य और प्रतिबद्धता है कि स्थानीय एसएमई को वैश्विक बाजारों में भाग लेने के लिये सशक्त और समर्थ किया जाए। इसी के अनुसार भारत के बढ़ते एमएसएमई समुदाय की सेवा का काम हो रहा है। कई भारतीय एमएसएमई को ई-कॉमर्स (E-commerce) या निर्यात का अनुभव नहीं है। इसलिये हम नियमित रूप से कार्यशालाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन करते हैं, ताकि उन्हें इस प्रक्रिया में निपुण बनाया जा सके। वर्तमान स्थिति के कारण ऑफलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम संभव नहीं हैं। इसलिये हमने इन कार्यशालाओं का ऑनलाइन (online training workshop) आयोजन किया और हम विक्रेताओं की प्रतिक्रिया से खुश हैं।”