नई दिल्ली. बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने में लोगों की जिंदगी बीत जाती है लेकिन आलिया भट्ट उन चुनिंदा सितारों में से एक हैं। जिन्होंने महज 7 साल के करियर में खुद को कई बार साबित कर दिखाया है। उड़ता पंजाब, राजी, गली बॉय जैसी फिल्मों में वैरायटी रोल्स करके आलिया ने यह बता दिया है कि किसी भी रोल में उनके लिए फिट होना कोई बड़ी बात नहीं है। जहां कल कलंक का टीजर रिलीज होने के बाद से आलिया का रूप वाला किरदार लोगों के जहन में छाया हुआ है। वहीं अब आलिया एक सुपरपावर के साथ सुपरहीरो के किरदार में ब्रह्मास्त्र में नजर आने के लिए तैयार है। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म से आलिया का फस्टलुक सामने आ चुका है। इतना ही नहीं फिल्म के डायरेक्टर आयान मुखर्जी ने आलिया के पावर के बारे में भी हिंट दी है। निर्देशक अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र स्टार आलिया के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया और उनके शब्द बिल्कुल वही हैं जो हम अपनी आलिया के लिए महसूस करते हैं यानी परफेक्ट वूमन।
