नई दिल्ली. आलिया भट्ट को इस दौर की सबसे बेहतरीन यंग एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है। उड़ता पंजाब, हाइवे, राजी और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गली बॉय में उन्होंने अपनी अदाकारी से इसे साबित भी किया। खास बात ये है कि आलिया हर फिल्म में पिछली फिल्म से अलग किरदार में नजऱ आती हैं। किसी किरदार की मानसिकता और उसके सोचने के तरीके के जरिए आलिया कई अलग-अलग तरह के लोगों से कनेक्ट कर सकती हैं। आलिया को सिनेमा की यही विधा सबसे खास भी लगती है। हार्पर बाज़ार इंडिया के साथ इंटरव्यू में एक्ट्रेस होने को लेकर आलिया ने सबसे बेहतरीन बात को बयां किया। उन्होंने कहा मुझे कई तरह की जि़दगियां जीने का मौका मिलता हैं। आप जैसे-जैसे अलगअलग किरदार निभाते हैं वैसे वैसे आप कई मायनों में मैच्योर भी होते हैं क्योंकि आप किसी और किरदार के विचार को दिशा दे रहे होते हैं।
