मुम्बई. अक्षय कुमार की किस्मत का तारा इन दिनों बुलंदियां छू रहा है। बीते वर्ष रिलीज हुई अक्षय कुमार की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। अब उन्होंने वेब सीरीज पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। हाल ही में एक वेब सीरीज द एंड की लांचिग पर अक्षय खतरनाक स्टंट करते दिखे थे। खबर है कि इस वेब सीरीज के लिए अक्षय कुमार को 90 करोड़ रुपये फीस मिल रही है। सूत्रों की माने तो अक्षय कुमार ने वेब सीरीज में काम करने के लिए 90 करोड़ रुपये की डिमांड की थी। खबर है कि डिमांड पूरी होने के बाद ही अक्षय ने इस वेब सीरीज में हाथ डाला है। अमेजन प्राइम की वेब सीरीज द एंड स्टंट बेस्ड सीरीज है। इसकी जानकारी हाल ही में अक्षय कुमार ने दी थी। इस सीरीज में अक्षय के खतरनाक स्टंट देखने को मिलेंगे। वहीं, इस भारी भरकम फीस पर लग रही अटकलों पर अक्षय कुमार की टीम से किसी भी तरह का कोई बयान नहीं आया है। गौरतलब है कि अक्षय कुमार वेब सीरीज में काम नहीं करना चाहते थें। उन्होंने अपने बेटे आरव के कहने पर वेब सीरीज में डिजिटल डेब्यू किया है। एंड की लांचिंग पर अक्षय ने आग से खेलते हुए खतरनाक स्टंट किए थे। सोशल मीडिया पर अक्षय के इस स्टंट की तस्वीरें तेजी से वायरल हुई थी। अक्षय ने ये स्टंट एक्सपर्ट की देखरेख में किए थे। इस दौरान अक्षय अपने शरीर पर आग लगाकर स्टेज पर आए थे जिसे देख सबकी सांसे थम गई थी। वहीं दूसरी तरफ जब अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना को इस बारे में पता चला था तो उन्होंने ट्वीट के जरिए अक्षय को खूब फटकार लगाई थी।
