शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 07:42:22 AM
Breaking News
Home / रीजनल / अजमेर डिस्कॉम- बड़े स्तर पर अनुकंपा नियुक्ति- डिस्कॉम ने 34 दिवंगत कार्मिकों के परिजनों को दी अनुकम्पा नियुक्ति
Ajmer Discom- Compassionate appointment on a large scale- Discom gave compassionate appointment to the relatives of 34 deceased personnel

अजमेर डिस्कॉम- बड़े स्तर पर अनुकंपा नियुक्ति- डिस्कॉम ने 34 दिवंगत कार्मिकों के परिजनों को दी अनुकम्पा नियुक्ति

जयपुर। अजमेर विद्युत वितरण निगम (Ajmer Electricity Distribution Corporation) ने 34 दिवंगत कार्मिकों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। डिस्कॉम ने 31 मृतक आश्रितों को वाणिज्यिक सहायक- द्वितीय , तथा 3 को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रुप में नियुक्त किया है। दो साल तक यह कर्मचारी परिवीक्षा पर रहेंगे।

डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण की मंजूरी के बाद आज यह नियुक्ति आदेश जारी किए गए। निर्वाण ने बताया कि दिवंगत हुए डिस्कॉम कर्मियो के परिजनों को जल्द से जल्द नियुक्ति प्रदान करने के लिए अजमेर डिस्कॉम प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि नियुक्ति के दौरान मानवीय दृष्टिकोण को तरजीह दी गयी है। परिवीक्षा काल में वाणिज्यिक सहायक द्वितीय को 14600 रुपये, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 12600 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान शैक्षणिक योग्यता का भी ध्यान

वाणिज्यिक सहायकों में अजमेर जिले में 7, नागौर में 2, भीलवाड़ा में 5, झुंझुनूं में 4, सीकर में 3, उदयपुर में 2, डूंगरपुर में 2, चित्तौड़गढ़ में 4, राजसमंद में 1 तथा प्रतापगढ़ में 1 की नियुक्ति की गई है। इसी तरह अजमेर में 1, भीलवाड़ा में 1 तथा सीकर में 1 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति की गई हैं। नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान शैक्षणिक योग्यता का भी समुचित ध्यान रखा गया है। इस अवसर पर कर्मचारी यूनियन ने भी निगम के कर्मचारी कल्याण कार्य हेतु प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण का आभार व्यक्त किया है।

Check Also

आईपीएल के आयोजन के लिए समस्त आवश्यक इंतजाम हों सुनिश्चित

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को दिये निर्देश, जिला कलक्टर के निर्देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *