
अजीतगढ. अजीतगढ़ थाना पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के मामले मे श्रेष्ठ कार्य करने पर जिलेभर मे दूसरी रैंक मिलने एवं थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने लुट,चौरी सहित अनेक मामलो का शीघ्र ही खुलासा करने पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष व जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने थाना प्रभारी हिम्मत सिंह को साफा बंधवाकर सम्मान किया। गौरतलब है की जिला कलक्टर शुक्रवार की देर शाम को अजीतगढ कस्बे मे इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय का उद्घाटन करने आये थे। इस मौके पर जिला कलक्टर ठकराल ने कहा की पुलिस अपराधियो मे डर एवं आमजन मे विश्वास के ध्येय को लेकर कार्य करती है। समाज मे असामाजिक तत्वो पर निगरानी करके आमजन को पुलिस तक सूचना देनी चाहिऐ। संदिग्धो पर नजर रखकर पहले ही सर्तकता बरतने से बडे हादसो को रोकने मे कारगर साबित होते है। इस मौके पर जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा,श्रीमाधोपुर उपखण्ड अधिकारी ब्रह्म लाल जाट,सहायक आबकारी अधिकारी कैलाश प्रजापति,सोसायटी के उपसरंक्षक सदस्य विजय यादव,डॉ मंगल यादव,शंकर लाल शर्मा,डॉ राकेश नन्दुडी,शम्भु दयाल भारद्वाज,दिनेश शर्मा,सूरज मल फोजी,प्रधानाचार्य प्रेम सिंह शेखावत सहित बडी संख्या मे लोग मौजूद थे.